उच्च शिक्षा को प्रफुल्लित करने के लिए पंजाब सरकार गंभीर: ब्रम शंकर जिंपा

मंत्री ने सरकारी कालेज केबी ब्लाकके नवीनीकरण के कार्य की करवाई शुरुआत

कहा, सरकारी कालेज ऐतिहासिक धरोहर, इसे संभालने के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उच्च शिक्षा को प्रफुल्लित करने के लिए पूर प्रयास कर रही है। जिसके लिए जहां सरकारी कालेजों में प्राध्यापकों की भर्तियां की जा रही है। वहीं बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है। वे आज 90 लाख रुपए की लागत से सरकारी कालेज होशियारपुर के ‘बी ब्लाक’ के नवीनीकरण के कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि सरकारी कालेज होशियारपुर हमारे जिले की अमीर विरासत की पहचान है, जहां से पढ़ कर विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस ऐेतिहासिक ईमारत के सरंक्षण को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, इस लिए ईमारत की मरम्मत कर इसका नवीनीकरण किया जा रहा है ताकि जहां ईमारत को संभाला जा सके वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत इसमें सुधार भी किया जा सके। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की ओर से बहुत ही बेहतरीन ढंग से कार्य किया जा रहा है। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार उच्च शिक्षा के विकास को लेकर निरंतर प्रयत्शील है और प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को बुनियादी सुविधाएं देने में किसी भी तरह की कमी नहीं आनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कालेज होशियारपुर ने पूरी दुनिया में जिले का मान बढ़ाया है और इस कालेज से पढऩे वाले विद्यार्थी आज भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिस कालेज ने देश को पूर्व प्रधान मंत्री स.मनमोहन सिंह जैसे अर्थशा ी, नेता व अनगिनत आई.ए.एस व आई.पी.एस अधिकारी दिए हों वह कालेज सभी विद्यार्थियों के लिए हमेशा प्रेरणा का ोत रहेगा। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, एक्सियन लोक निर्माण विभाग राजीव सैनी, कालेज की प्रिंसिपल अनीता सागर, वाइस जसवीरा मिन्हास, प्रो.नवदीप कौर, प्रो.हरजिंदर अमन के अलावा कालेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद था।

Previous articleਦਸਮੇਸ਼ ਗਰਲਜ਼ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਵਿਕਸਿਤ ਭਾਰਤ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦਾ ਸਿੱਧਾ ਪ੍ਰਸਾਰਣ
Next articleਡੇਮੋਕ੍ਰੇਟਿਕ ਭਾਰਤੀਯ ਸਮਾਜ ਪਾਰਟੀ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਤੇਜ ਰਫਤਾਰ ਨਾਲ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਵਿਸਤਾਰ: ਆਗੂ