होशियारपुर,(वर्मा): एक प्रेस वार्ता होशियारपुर धोबी घाट चौंक नजदीक दावत रेस्टोरेंट में हुई जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर स्वयंम खाटू श्याम जी उपस्थित हुए। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए मेंबरों ने बताया कि एक शाम खाटू वाले के नाम की तीसरी भव्य विशाल चौँकी जोकि 9 जून दिन रविवार को श्री बड़े हनुमान मंदिर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में होने जा रही हैं। जिसमें भजन गायक प्रिया प्राची ठाकुर दिल्ली वाले, राज पारीक कलकत्ता वाले व होशियारपुर से भजन गायक पंडित सचिन शास्त्री जी अपनी मधुर वाणी से आई हुई संगत को निहाल करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि चौँकी ठिक रात 7 बजे से शुरू हो जाएगी व प्रभु इच्छा तक चलेगी व आई हुई संगत के लिए लंगर रूपी प्रसाद भी दिया जायेगा। उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की कि आप सभी इस पावन अवसर पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।

Previous articleदृढ़ संकल्प हो तो गरीबी शिक्षा में बाधक नहीं बन सकती : डॉ. अजय बग्गा
Next articleਰਾਜੂ ਨੇ ‘ਆਪ’ ਵਰਕਰਾਂ ਦਾ ਸਹਿਯੋਗ ਲਈ ਕੀਤਾ ਧੰਨਵਾਦ