होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अधिकारी राहुल चाबा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 044-चब्बेवाल के उपचुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की आज पड़ताल की गई। इस दौरान 6 नामांकन पत्र सही पाए गए। जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए, उनमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ईशांक कुमार, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सोहन सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार रंजीत कुमार, समाज भलाई मोर्चा के उम्मीदवार दविंदर कुमार, आजाद उम्मीदवार दविंदर सिंह व रोहित कुमार के नाम शामिल है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इसके अलावा 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा व 23 नवंबर 2024 को वोटों की गिनती होगी।