फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): श्री गीता भवन मंदिर कटहरा चौक द्वारा मनाई जा रहे 46 में  गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में चल रही प्रभात फेरिया का सिलसिला ध्वजारोहण के साथ समापन हुआ। रविंद्र कुमार अरोड़ा एवं रुसली अरोड़ा ने बच्चों क्रिस्टन एवं कवि संघ ध्वजारोहण किया। पंडित देवीराम शर्मा पंडित कुंदन लाल शर्मा पंडित सोहन लाल शास्त्री पंडित जुगल किशोर शर्मा पंडित शिवकुमार पंडित राजेंद्र शर्मा पंडित अशोक शर्मा के मंत्र उच्चारण के साथ विधिबत ढंग से ध्वज फहराया  मंदिर प्रांगण में महंत कृष्ण बेदी बालकिशन आनंद बॉबी ने उपस्थित संघ। बांके बिहारी एवं राधे रानी सरकार का संकीर्तन के माध्यम से गुनानुवाद किया। 108। स्वामी करुणा गिरी जी महाराज हरिद्वार एवं 108 स्वामी आत्म दर्शन सर्व दर्शनाचार्य ज्योति गिरी महाराज अमृतसर वालों ने भक्त जनों को आशीर्वाद प्रदान किया। मंच का कार्य भार मदन मोहन खट्टर ने बखूबी निभाया और  गीता भवन कोचिंग सेंटर में परीक्षाएं उत्तीर्ण कर चुकी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। संजीव जलोटा हेमंत आनंद प्रिंस आशु माली कमल कौशल अजय दुग्गल रिंग प्रभजोत सिंह रिंकू गोल्डी इत्यादि उपस्थित थे। पंडित देवीराम शर्मा ने बताया कि 20 21 22 दिसंबर की रात्रि संकीर्तन एवं संत महात्माओं के प्रवचन होंगे।और 23 दिसंबर को पूर्ण होती हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे भी श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक का उच्चारण सही तरीके से कंठस्थ करके भक्त जनों को हैरान करेंगे।

Previous articleभाजपा की तरफ से हर विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा एक बड़ा प्रोग्राम
Next articleसावधानी अपना कर बचा जा सकता है कोल्ड वेव से