गणतंत्र दिवस पर खन्ना ने बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
होशियारपुर, (राजदार टाइम्स): बाबा औघड़ श्री फतेहनाथ चैरीटेबल ट्रस्ट जेजों द्वारा संचालित बाबा औघड़ गल्र्ज कालेज जेजों में ट्रस्ट के चेयरमैन पूर्व भाजपा सांसद अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में प्रिं.कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्र म का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी खन्ना विशेष तौर पर शामिल हुए। अश्विनी खन्ना ने रस्मो रिवाजों से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम की शुरूआत करवाई। खन्ना ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संविधाल लागू हुआ और देश आत्मनिर्भर बना। इससे पहले देश में अंग्रेजों के बनाए कानून चलते थे और इसी दिन देश को अपना विधान और कानून मिला। आज हमें जरूरत है कि हम निष्ठा से संविधान की पालना करें और दूसरों को भी इसकी निष्ठा से पालना करने की प्रेरणा दें। प्रिं.कर्मजीत कौर ने छात्राओं को संविधान के प्रति सदैव निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई। इस मौके छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस को समर्पित कविताएं एवं भाषण भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके दिनेश खन्ना, ज्योति भूषण सूद, अशोक आदि सहित कालेज का समूह स्टाफ व छात्राएं भी मौजूद थीं।