26वीं सब जूनियर पंजाब स्टेट विशू चैंपियनशिप में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्रा कृतिका ने जीता स्वर्ण पदक
छात्रा कृतिका को किया गया साईकिल आशीर्वाद के रूप में भेंट प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर रूपलाल ने
दसूहा,(राजदार टाइम्स): गत दिनों डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर में सब जूनियर पंजाब स्टेट विशू/किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 हुई। जिसमें डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलगन की छात्रा कृतिका ने कोच सतवीर बॉक्सर के नेतृत्व में स्वर्ण पदक प्राप्त करके नया इतिहास रचा। स्कूल में करवाए गए एक सक्षिप्त समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.रूप लाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने स्कूल की छात्रा को अपनी तरफ से साईकिल आशीर्वाद के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजेश गुप्ता ने कहा कि छात्रा कृतिका सभी बच्चों के लिए एक उदाहरण है। जिसने छोटी आयु में स्टेट लेवल पर स्वर्ण पदक जीतकर अपना, अपने माता-पिता, स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय में पहुंचने पर इस शुभ अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रिंसिपल, स्टाफ एवं विद्यार्थियों की तरफ से छात्रा कृतिका एवं उनकी माता रितु शर्मा को पुष्पमाला एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह, सतजीत सिंह, कुलदीप कुमार, सुमित चोपड़ा, गुरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, चरणजीत कौर, गुरजिंदर पाल सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, चंदना ऋषि समूह स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleकेन्द्र सरकार खड़ी है देशवासियों की हर समस्या में उनके साथ : अविनाश राय खन्ना
Next articleस्वास्थ्य विभाग की टीम ने की दयानंद आदर्श विद्यालय में जांच