केएमएस कॉलेज के ईको क्लब द्वारा लगाए गए पौधे : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक समय में इंसान ने बहुत तरक्की कर ली है, परंतु तरक्की के साथ साथ प्रदूषण भी बहुत बढ़ चुका है। प्रदूषण बढ़ने के बहुत सारे कारण है। जिसमे से सबने बड़ा कारण है पौधों की कमी। इसी कमी की पूरा करने के लिए के.एम.एस कॉलेज के ईको क्लब और मनजीत सिंह बमरा महासचिव गुरदासपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं जिला सेक्टरी स्पोर्ट्स विंग गुरदासपुर और वीर स्टील इंडस्ट्रीज बटाला द्वारा कॉलेज कैंपस में पौधे लगाए गए। उन्होंने लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने और वातावरण को शुद्ध करने में योगदान देने के लिए अपील की। इस अवसर पर चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, जोगिंदर पाल नंबरदार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, सोनम सलारिया, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, जसविंदर कौर, मनप्रीत कौर, जगरूप कौर, महक सैनी, गुरिंदरजीत कौर, रीमा सिंह, ज्योती, मलकीत कौर, महक सैनी, प्रियंका देवी, नवनीत कौर, कमलप्रीत कौर, के.एम.एस ईको क्लब के सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleदसमेश गर्ल्स महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Next articleਵੋਟਰ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਐਪ ਰਾਹੀਂ ਘਰ ਬੈਠਿਆਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਜਾ ਸਕਦੇ ਹਨ ਵੋਟ ਸਬੰਧੀ ਵੇਰਵੇ : ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਚੋਣ ਅਫ਼ਸਰ ਕੋਮਲ ਮਿੱਤਲ