सुरभी, अंजली, पूजा, सुहाना शिवानी ने किया होशियारपुर के लिए शानदार प्रदर्शन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर वूमैन 20-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने गुरदासपुर टीम को 8 विकेट से हराकर 4 अंक अर्जित किए। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि बर्षावाधित 12-12 ओवरों के इस मैच में गुरदासपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करते हुए 11.4 ओवरों में केवल 33 रन बनाकर ही आउट हो गए। जिसमें समरप्रीत कौर बल ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए उपकप्तान सुरभी व अंजली शिमर ने 3-3 विकेट, जसिका जस्सल ने 2 विकेट तथा ध्रुविका सेठ व शिवानी ने गुरदासपुर के 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जीत के लिए 12 ओवरों में 34 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम ने 8.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाकर  मैच 8 विकेट से जीत लिया। होशियारपुर की तरफ से कप्तान पूजा देवी ने 15 तथा सुहाना व शिवानी ने 10-10 रन नावाद बनाए। होशियारपुर की इस जीत पर एचडीसीए के अध्यक्ष डा.दलजीत खेला, विवेक साहनी, डा.पंकज शिव के अलावा समूह एचडीसीए के पदाधिकारियों व मैंबरों ने टीम को बधाई देते हुए आगे भी बढिय़ा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। होशियारपुर टीम के जिला कोच दविंदर कौर कल्याण, मैनेजर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी व जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान व अशोक शर्मा ने भी टीम के खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी। डा.घई ने बताया कि होशियारपुर टीम की अगला मुकाबला 25 जुलाई को नवांशहर के साथ तथा 27 जुलाई को कपूरथला के साथ होशियारपुर में खेला जाएगा।

Previous articleਕਿਸੇ ਵੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਬੁਖਾਰ ਅਤੇ ਦਸਤ ਹੋਣ ਦੀ ਸੂਰਤ ਵਿੱਚ ਨੇੜੇ ਦੇ ਸਿਹਤ ਕੇਂਦਰ ਸੰਪਰਕ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ: ਡਾ.ਡਮਾਣਾ
Next articleसरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर लगा प्रतिबन्ध हटाने पर खन्ना ने किया मोदी का धन्यवाद