महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर खन्ना ने अर्पित की पुष्पांजलि
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि 2 अक्तूबर 1869 को महात्मा गाँधी एवं 2 अक्तूबर 1904 को लाल बहादुर शास्त्री के रूप में भारत में 2 महान व्यक्तियों का जन्म हुआ। जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया। खन्ना ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की देशभक्ति और राष्ट्र के प्रति निष्ठां अपार थी और दोनों की म्हणता का कोई अन्य उदाहरण नहीं हुआ। खन्ना ने कहा कि देश के प्रति समर्पण के चलते महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि और लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से नवाजा गया| खन्ना ने कहा कि आज समय की मांग है कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से शिक्षा लेकर हम देश की एकता, अखंडता और प्रगति में अपना योगदान दें। इस मौके खन्ना ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।