तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार दिन रात देश की उन्नति के लिए समर्पित है, और आज विश्व पटल पर भारत की प्रतिष्ठा में वृद्धि हो रही है। गांव अमरोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रिंसिपल बलकीश राज ने उक्त चर्चा करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है।आज रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है अभी विगत दिवस ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस पर उड़ान भरी है। बलकीश राज ने कहा मोदी सरकार ने पहली बार समस्याओं के संपूर्ण समाधान की योजनाएं बनाई और उन्हें सफलतापूर्वक लागू करने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि शौचालय, पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस सिलेंडर, नल से जल जैसी योजनाएं इसका प्रमाण हैं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी नहीं होने के आरोप को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि 2014 की तुलना में 2023 में सभी फसलों के समर्थन मूल्य में लगभग दोगुना वृ्द्धि की गई है। जबकि लागत मूल्य के रूप में खाद की कीमत स्थिर है और पूरे देश में किसानों के लिए बिजली लगभग फ्री है। इसके अलावा 11.39 करोड़ किसानों को छह हजार सालाना के मानदेय से उनके बीज खरीदने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ रहा है। इसके अलावा दुग्ध उत्पादन, बागवानी आदि के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी से किसानों की स्थिति 2014 की तुलना में निश्चित रूप से बेहतर हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव हेतु तैयार रहने को कहा।भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू भारती ने भी उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।इस समय पर सरपंच सीमा देवी, अंकित पठानिया, सुरेंद्र सिंह,सोम दत्त, रविंद्र सिंह, सुरेश कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।