उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्नति को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित
भारत की मुख्य पांच संस्थाओं में मिला एक का दर्जा
दातारपुर,(एसपी शर्मा राजदार टाइम्स): कंडी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाली द उन्नति को आपरेटिव एवं मार्केटिंग कंपनी को भारत की पांच प्रमुख कंपनियों में शामिल होने का रुतबा हासिल हुआ है और केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह से सम्मान भी मिला है। एमडी ज्योति स्वरूप ने बताया कि नेशनल एक्सपोर्ट को आरेटिव लिमिटेड के कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से सम्मान भी मिला। उन्होंने बताया कि उन्नति को एनसीएल की सदस्यता भी मिली जो हमारे इलाके के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर उन्नति के उन्नतिशील किसान गुरप्रीत सिंह ने अमित शाह से को अमित शाह ने इस आशय का प्रमाण पत्र भेंट किया। गुरप्रीत सिंह उन्नति के गुड़ निर्माण शाखा में महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका निभा रहे हैं। ज्योति स्वरूप ने कहा कि उन्नति कंडी क्षेत्र में पांच सौ लोगों को पूर्णकालिक रोजगार और एक हजार से अधिक लोगों को अंशकालिक रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है। उन्होंने बताया उन्नति विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण को समर्पित है तथा हर साल मिशन मोरिंगा,मिशन बैंबू और सीड बाल प्रत्यारोपण से पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही हैं। उन्नति की इस उपलब्धि पर महामंडलेश्वर महंत रमेश दास, शिक्षाविद सतपाल शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी स्वामी कमल नेत्र, तथा वन विभाग के चीफ कंजरवेटर महावीर सिंह, डीएफओ अंजन सिंह ने बधाई दी व भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Previous articleनंद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में करवाई गई इंटर हाऊस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
Next articleसमाज को दिशा बोध कराते हैं संत : स्वामी महेश पुरी