मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन ने रुद्राक्षरोपण कर मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
चंडीगढ,(राजदार टाइम्स): मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए सेक्टर-24 चंडीगढ़ में रुद्राक्षरोपण किया गया। मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के दौरान “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान की घोषणा की थी। जोकि 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलने वाला अभियान है।
इसी प्रकार लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा” अभियान शुरू हुआ है ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार हो सके। आज हमने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कड़ी में शामिल होते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेक्टर 24 के पार्क में पौधारोपण किया। हमने यहां रुद्राक्ष, चंडीगढ़ का स्टेट फ्लावर प्लांट ढाक, फाजली आम, चाँदनी के पौधे रोपित किये। पौधे पर्यावरण को साफ सुथरा एवं शुद्ध रखने में सहायक सिद्ध होते है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस शुभावसर पर मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन चंडीगढ़ के संस्थापक एवं चेयरमैन कुलदीप मेहरा, दरयाल सिंह मेहरा, महेंद्र सिंह डाबर, सुरेश भुक्कल, सतिंदर सिंह गिल, अशोक कुमार, सोमराज, आयुष डाबर, वैभवी डाबर, अक्ष आदि उपस्थित रहें।