मणिपुर कांड पर राजनिति से ऊपर उठकर एकसाथ दोषियों को फांसी की माँग करें : हरीश आज़ाद
फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): बेटी बचाओ अभियान ने मणिपुर कांड पर रोष प्रकट करने के लिये एक सभा संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में रखी। आज़ाद ने कहा कि मणिपुर की घटना ने सारे देश को शर्मसार करके रख दिया उन्होंने इस घटना पर रोष व दुख प्रकट करते हुए कहा कि अगर मणिपुर के मुख्यमंत्री की बात माने तो वहा इन दिनों ऐसी बहुत सी घटनायें हुई है। इसलिये यह बात और ज्यादा दर्द देने वाली है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जानते हैं, ऐसी घटनाओं के बारे में फिर भी इस पर चुपी साधे रहे और केन्द्र सरकार सरेआम कांग्रेस पर इल्ज़ाम लगा रही है कि कांग्रेस ने यह वीडियो जानबूझकर उजागर किया है। ज़रा सोचिये इस वीडियों को दबाने वाले दोषी हैं या वीडियो को उजागर करने वाले। आखिर कहाँ जा रही है हमारी संस्कृति…..? हरीश आज़ाद ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस बात पर कोई राजनिति न की जाये और सारे भारतवासी राजनितिकवाद से ऊपर उठकर एक हो जाओं और माँग करों कि इन 2 बेटियों के साथ ऐसा घिनौना कार्य करने वाले व मौके पर मौजूद सभी 1000 लोगों को कानून के तहत फांसी की सजा दी जाये ताकि महान संस्कृति वाले और बेटियों को कंजकों के रूप में पूजने वाले देश में दुबारा कोई ऐसा घिनौना कार्य करने की सोच भी न सके। इसलिये हम सभी राजनितिक पार्टियों से अपील करते हैं कि किसी राजनितिक पार्टी को इल्जाम देने की बजाये उन बेटियों के साथ इंसाफ की आवाज़ बुलंद करे। चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान माँग करता है कि इन सभी दोषियों पर लम्बी कानूनी कार्यवही की बजाये तुरंत प्रभाव से इन्हें फासंी पर लटका दिया जाये क्योंकि यह दर्रिदगीं हिन्दुस्तान के इतिहास की सबसे घिनौनी दरिंदगी है इसलिये अगर समय रहते इस पर हिन्दुस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही न की गई तो इस देश में एैसे गुनाहों को और तेज हवा लग जायेगी। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने इस घिनौने कांड पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम देश की राष्ट्रपति जोकि स्वमं महिला होने के नाते उन पीडि़त महिलाओं के दर्द को समझती होंगी इसलिये हम उनसे अपील करते हैं कि इस कांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिये। ब्लाक अध्यक्ष संतोष सतीजा और ब्लाक चेयरमैन सुनील गुलाटी ने कहा कि अगर इस घिनौने कांड के दोषियों को जल्द सजा नहीं दी गई तो बेटी बचाओ अभियान सडक़ो पर उतरकर बेटियों के लिये इंसाफ मांगेगा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष संतोष सतीजा, ब्लाक चेयरमैन सुनील गुलाटी, ब्लाक महासचिव नीता भाटिया, ब्लाक सचिव मधु नागपाल, जगजीत कौर, जसविन्द्र कौर, विजय लक्ष्मी मितल, शशी गुलाटी, किरन मेतानी व आशा मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।