रैड क्रास सोसायटी के साथ मिलकर चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की ओर से करवाया जा रहा है कार्यक्रम

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सहायक कमिश्नर (सामान्य) व्योम भारद्वाज ने बताया कि रैड क्रास सोसायटी की ओर से चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल के साथ मिलकर प्रदेश स्तरीय चिल्ड्रन डे समागम 12 दिसंबर को करवाया जाना है। वे अपने कार्यालय में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को समागम की तैयारियों संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि विभाग अभी से समागम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए जुट जाएं। सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी मंगेश सूद ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल, स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के सहोग से यह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सिटी सैंटर होशियारपुर में करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के स्कूलों के विद्यार्थियों की टीमें भाग लेंगी, जिसमें ग्रुप सांग, ग्रुप डांस व कविता के मुकाबले करवाए जाएंगे और विजेता टीमों को चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल, चंडीगढ़ से रैड क्रास सोसायटी की ओर से पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी(से) धीरज वशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी (ए) सुखविंदर सिंह, सहायक डायरेक्ट युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, लेखाकार रैड क्रास सोसायटी सर्बजीत सिंह भी मौजूद थे।

Previous articleकैबिनेट मंत्री ने बहादुरपुर में आंखों के चैकअप कैंप का किया उद्घाटन
Next articleपोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता दौरान विजेताओं के साथ प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर मानव सैनी व फैकल्टी सदस्य