होशियारपुर,(वर्मा): श्री बाला जी यात्रा संघ बुढलाडा (रजि) होशियारपुर की ओर से मेहंदीपुर बाला जी के मेंबरों की एक विशेष मीटिंग स्थानीय भगवान वाल्मीकि आश्रम नजदीक हुई। जानकारी देते हुए दिनेश गुप्ता ने बताया कि ब्रांच ऑफिस श्री बाला जी यात्रा संघ बुढलाडा होशियारपुर की ओर से 11 मई दिन शनिवार को होने वाला जागरण श्री बड़े हनुमान मंदिर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में होगा। जिसमें 9 मई दिन बिरवार को 4:15 बजे विशाल ध्वज शोभायात्रा केशो मन्दिर से आरम्भ होकर कमेटी बाजार, गौरा गेट, घण्टा घर,कश्मीरी बाजार, कनक मंडी, बैंक बाजार से होती हुई दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में जा कर विश्रमित होगी। व 11 मई दिन शनिवार को कन्हैया मित्तल  व अनुराधा शर्मा अपनी मधुर वाणी से आई हुई संगत को बाला जी के भजनों से निहाल करेंगे। जागरण दौरान आई हुई संगत के लिए देसी घी का लंगर रूपी प्रसाद वितरित किया जाएगा। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बाला जी महाराज का ध्वज होगा जिसका कूपन अरुण गुप्ता गुप्ता एजेंसी नजदीक निवि डायरी, लक्की गारमेंट शीश महल बाजार गणपति एन्त्रप्रजिज रेलवे रोड स्टील मार्ट हरियाणा रोड पर मिलेगा कूपन शोभायात्रा में लेकर आये व वही पर आपको ध्वज मिलेगा जिसे आप अपने घर पर लगाना है यह बिल्कुल निशुल्क रहेगा। व जागरण में मुख्य आकर्षण का केंद्र सवा मनी प्रसाद व आरती उपरांत मेहंदीपुर बाला जी  से लाये हुए अमृत जल के छींटे भी दिए जायेंगे आगे उन्होंने बताया कि अगर जीवन में कोई भी संकट हो तो श्री बाला जी के दरबार में जरूर आएं अर्जी लगाने की सामग्री जागरण स्थल पर ही उपलब्ध रहेगी व आपके द्वारा लगाई गई अर्जी श्री मेहंदीपुर बालाजी के पावन धाम पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर पुनीत अग्रवाल, वरुण गुप्ता , आशीष गुप्ता, रवि गुप्ता ,अंकित अग्रवाल, तनुज गुप्ता,  अरुण कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता,, विनोद कुमार, सुधांशू गुप्ता , राजेश बांसल, शंकर बांसल, दीपक शर्मा, रोमित सिंगला, नरिंदर अग्रवाल, संजय बांसल, रत्न गोयल, विकास जिंदल, विपन गुप्ता, आशीष गोयल,के अलावा अन्य भक्त मौजूद थे।