एडीजीपी अनीता पुंज की देखरेख व एसएसपी होशियारपुर के नेतृत्व में जिले भर में चलाया गया सर्च आप्रेशन

11 एफआईआऱ की गई दर्ज, 10 को किया गया गिरफ्तार

110 ट्रैफिक चालान काटे व 7 मोटर साइकिल किए गए जब्त

नशीले पदार्थ, नकदी भी की गई बरामद

होशियारपुर,(राकेश राणा): जिले में नशे और सड़क स्तर पर अपराधियों के खिलाफ कार्डन एंड सर्च अभियान (कासो) चलाया गया। जिले में यह अभियान ए.डी.जी.पी पंजाब अनीता पुंज की देखरेख में व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया गया। इस दौरान जिला पुलिस के चार एस.पी, 13 डी.एस.पी सहित 879 पुलिस कर्मियों ने नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान की मदद से 36 हाटस्पाट प्वाइंट कवर किए। इसके अलावा जिले में 8 रेलवे स्टेशनों, 12 बस स्टैंड, 30 होटल व सराय, उप मंडलों में 127 धार्मिक स्थान कवर किए गए। इसके अलावा 11 इंटर स्टेट, 11 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकों पर भी वाहनों की भी जांच कर चैकिंग के दौरान 110 ट्रैफिक चालान काटे व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के चालान काटे व 7 मोटर साइकिल जब्त किए गए। ए.डी.जी.पी अनीता पुंज ने गांव हरदोखानपुर में निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को नशे की समस्या से मुक्त करना और अपराधियों पर शिकंजा कसना है, जो समाज में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस अभियान के दौरान पूरे जिले में कई चेक-प्वाइंट लगाए गए और संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से आज नशे के पहचाने गए हॉटस्पॉट्स और संवेदनशील क्षेत्रों में नशा सप्लाई की कड़ी को बिक्री के स्तर (पुआइंट ऑफ सेल) से तोड़ने के उद्देश्य से घेराबन्दी और तलाशी ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं है, बल्कि समाज को नशे जैसी बुराई से मुक्त करना है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और पंजाब पुलिस समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने इस दौरान अभियान की सफलता पर संतोष जताते हुए कहा कि इस तरह के ऑपरेशन से समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा। इस अभियान के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है, जिसके अंतर्गत कुल 11 एफआईआर दर्ज की गईं और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान थाना टांडा में2, माहिलपुर में 1, गढ़शंकर में 2, थाना सिटी होशियारपुर में 2, मेहटियाना में 1, गढ़दीवाला में 1, मुकेरियां में 1, दसूहा में 1 मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आज के अभियान के दौरान 360 ग्राम नशीला पाउडर, 20 ग्राम, हेरोइन, 1420 प्रतिबंधित गोलियां, 320 प्रतिबंधित कैप्सूल, 48,750 मिलीलीटर अवैध शराब, 32 देसी शराब की बोतलें, 4700 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा बेच रहा है तो मोबाइल नंबर 95016-60318 पर सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।