कहा, गौमाता की पूजा कर भगवान श्री हरि विष्णु तथा भगवान श्री कृष्ण की प्राप्त होती है कृपा

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने गोपाष्टमी को पवित्र त्यौंहार पर हरियाना रोड स्थित गौशाला में जाकर गौमाता की सेवा करते हुए लोगों को गोपाष्टमी की बधाई दी।खन्ना ने बताया कि गोपाष्टमी का हिंदु धर्म में विशेष महत्तव है।गोपाष्टमी पर गौमाता तथा उसके बछड़ों की सेवा करने से भगवान श्रीहरि विष्णु तथा उनके आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। खन्ना ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में भी गौमाता को मां का दर्जा दिया गया है। गौमाता के दूध से लेकर गौमूत्र का भी कई प्रकार की आयुर्वैदिक औषधियों में इस्तेमाल होता है। कई देवी देवताओं की जीवन गाथाओं में गौमाता उनके जीवन का हिस्सा रही हैं। ऐसी मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु की पूजा के साथ-साथ गौमाता तथा उनके बछड़ों की भी पूजा की जाती है, जिससे जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है। लोग इस पवित्र त्यौंहार पर गौमाता और उनके बछड़ों को घंटियों और कपड़ों से सजाते हैं। जिससे उन्हें भगवान श्रीहरि विष्णु तथा भगवान श्री कृष्ण के साथ-साथ गौमाता संग जीवन बिताने वाले हर देवी देवता की कृपा प्राप्त होती है। इस मौके पर खन्ना ने संत प्रकाशानंद का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।