हर हफ्ते एक गांव में जाऊंगा घर घर, जानुगा लोगों की समस्याएं : विधायक घुम्मण
जैसे मांगे घर घर वोट, वैसे ही जान रहे मुश्किलें
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): राजनीति को सेवा का माध्यम बनाते हुए विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने अपने विधान सभा क्षेत्र में एक नई सोच अपनाते हुए घर-घर जाकर लोगों के साथ मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास शुरू किया है। इसी अभियान के तहत विधायक घुम्मण ने तलवाड़ा के वार्ड दो में, जिस तरह घर-घर जाकर वोट मांगे थे, ठीक उसी तर्ज पर हरेक घर में दस्तक देकर लोगों के साथ मिल कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की। इस अवसर पर लोगों ने पानी की निकासी बिजली कट, सफाई व्यवस्था आदि जैसी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को अनुरोध किया। विधायक घुम्मण ने लोगों को आश्वासन दिया कि एक हफ्ते में सभी समस्याओं का समाधान होगा और विकास के लिए हर संभव प्रयास की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह हर हफ्ते एक गांव में जाकर हरेक घर जाकर लोगों की समस्यायों को सुनेंगे और उनके समाधान करने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर ईओ मदन लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा, विक्रांत ज्योति, अंकुश सूद, गुरबचन डडवाल, शंभू दत, डॉ.शिव कुमार, शिवम् तलूजा, सतनाम सिंह के अलावा अन्य आप कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Previous articleमुकेरियां क्षेत्र में चल रही है लगातार अवैध माईनिंग
Next articleविक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में करवाई गई प्रेरणा और रचनात्मक शिक्षण पद्धति पर कार्यशाला