चब्बेवाल,(राजदार टाइम्स): हर धर्म का सम्मान करना व हर वर्ग की भलाई और उन्नति के लिए काम करना मेरा मकसद है। यह विचार विधायक डॉ.इशांक कुमार चब्बेवाल ने व्यक्त किये गए। उस समय वह गांव बड़ला में गुर्जर समाज को संबोधित कर रहे थे। डॉ.इशांक ने समस्त गुर्जर समाज को धन्यवाद दिया कि हमेशा की तरह पिछले उप चुनाव में भी गुर्जर बिरादरी ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। इस बीच डॉ.इशांक गुज्जर परिवार के फरमान अली की शादी में भी शामिल हुए। उन्होंने इस खुशी के मौके पर बड़ला के गुज्जर समुदाय को बधाई दी और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। डॉ.इशांक ने कहा कि उनके परिवार को गुर्जर समुदाय से हमेशा बहुत प्यार व समर्थन मिला है। वह अपने इस समुदाय के साथ हमेशा खड़े हैं। उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हर गांव, हर वर्ग की भलाई के लिए हर कदम उठाएंगे और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर निवासी के लिए हमेशा मौजूद हैं। बडला के सरपंच डॉ.रोशन ने विशेष तौर पर अपने गांव के गुजर समुदाय का उनके प्यार एवं समर्थन के लिए धन्यवाद् किया एवं समस्त गांव निवासियों की ओर से विधायक डॉ.इशांक को गाँव में आने व फरमान अली के निकाह में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें आपकी निष्पक्ष सोच पर गर्व है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में हमारा गाँव और चब्बेवाल हलका बेहद तरक्की करेगा।