फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): डा.अंबेडकर चौक हदियाबाद में शनिवार शाम को स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई, जब नीले कार्ड धारक उपभोगताओं ने स्थानीय डिपो होल्डर पर गेंहू के तोल में हेराफेरी करने का आरोप लगाकर डिपो होल्डर के विरुद्ध नारेबाजी शुरु कर दी। मामले की सूचना पाकर आम आदमी पार्टी एस.सी विंग जिला कपूरथला के प्रधान संतोष कुमार गोगी मौके पर पहुंचे। नारेबाजी कर रहे लोगों ने उन्हें बताया कि डिपो होल्डर किशोरी लाल डिजीटल तोल उपकरण का प्रयोग नहीं करता है। उसके डिपो पर तीन-चार सौ लोगों के कार्ड लगे हैं। जब भी सरकारी गेंहू का आबंटन होता है तो वहां काफी भीड़ लग जाती है। जिसका फायदा लेकर वह गेंहू के तोल में हेराफेरी करता है। उन्होंने बताया कि शक होने पर जब लोगों ने दूसरी जगह पर गेंहू का तोल करवाया तो तीन से पांच किलो तक कम गेहू निकली। जिस बारे में डिपो धारक से पूछा गया तो वह कोई संतोष जनक उत्तर देने की बजाय उनसे झगड़ा करने लगा और गेंहू को दोबारा तोलने से भी मना कर दिया। उन्होंने डिपो होल्डर के खिलाफ कड़ा कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी संतोष कुमार गोगी को दिया। जिस पर आप नेता संतोष गोगी ने प्रदर्शनकारियों को न्याय का विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा डिपो होल्डरों को सख्त निर्देश है कि वे मान्यता प्राप्त डिजीटल कंडे से ही गेंहू तोल कर दें। फूड सप्लाई विभाग की तरफ से भी डिपो होल्डरों को स्पष्ट कहा हुआ है कि यदि मापतोल में कोई अनियमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए संबंधित मामले को वे विभागीय अधिकारियों के ध्यान में लायेंगे और डिपो होल्डर के खिलाफ बनती कार्रवाई करवाई जायेगी।