स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की दयानंद आदर्श विद्यालय में जांच
दसूहा,(राजदार टाइम्स): दयानंद आदर्श विद्यालय (माड़ल स्कूल) में ड्राई डे-फ्राई डे के तहत पब्लिक हैल्थ सैंटर मंड़ पंढ़ेर की टीम ने स्कूल की साफ-सफाई को देखते हुए डेंगू-मलेरियां लारवा न होने की जांच की तथा इस संबंधी दिशा-निर्देश भी दिये। जहाँ टीम के सदस्यों बिरसा सिंह, तरनदीप सिंह, सुनील कुमार, तखबीर सिंह तथा शशी पाल आये हुए थे। वहीं स्कूल के मैनेकार पार्षद राकेश बस्सी, डायरैक्टर प्रिंसीपल जेपी चौहान, वाईस प्रिंसीपल श्रीमति अलका, श्रीमति रणजीत कौर व सारा स्टाफ उपस्थित थे। स्कूल में छात्र-छात्राओं को इस संबंधी उचित जानकारी भी दी गई, तांकि वे स्कूल के वातावरण को स्वच्छ रखें।

Previous article26वीं सब जूनियर पंजाब स्टेट विशू चैंपियनशिप में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्रा कृतिका ने जीता स्वर्ण पदक
Next articleमणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता ने भारत को किया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार : अवतार बॉबी