मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास व देशभक्ति के भाव से मनाया गया। यह आयोजन रेड रिबन क्लब, यूथ क्लब, एन.सी.सी और एन.एस.एस के सामूहिक प्रयासों का नतीजा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा ने की। उन्होंने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें अपने संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के प्रति हमारे दायित्वों की याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह दिन हमारे संविधान व लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का संकल्प लेने का अवसर है। युवा पीढ़ी को अपने कर्तव्यों को समझते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और टीमों की सराहना की।

रेड रिबन क्लब की प्रभारी प्रो.अनुराधा ने मंच संचालन का जिम्मा संभाला तथा पूरे कार्यक्रम को खूबसूरती से आगे बढ़ाया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नाटक शामिल थे, जो हमारे स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय संस्कृति की झलक पेश करते थे। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य व नाटकों ने दर्शकों को देशभक्ति की भावना से भर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का प्रण लिया। कार्यक्रम के अंत में एन.सी.सी के प्रभारी डॉ.गोपी शर्मा एवं एन.एस.एस प्रभारी डॉ.सोनिया शर्मा एवं डॉ.अशोक चौधरी ने कॉलेज प्रबंधन समिति एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा का विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।