मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगड द्वारा एन.एस.एस एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पंजाब यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले सभी कॉलेजों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला के दौरान कुछ चुनिंदा महाविद्यालय के इको क्लब विंग और उनके इंचार्जों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए प्रशंसा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें एस.पी.एन कॉलेज भी सम्मिलित था। इस विषय में एन.एस.एस इंचार्ज डॉ.सोनिया शर्मा ने बताया कि एसपीएन कॉलेज के इको क्लब ने पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता के क्षेत्र में प्रारंभ से ही यूनिवर्सिटी और सरकार के दिशा निर्देशन में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिसके फलस्वरूप उन्हें यह प्रशंसा पुरस्कार मिला है। कॉलेज प्रबंधन समिति एवं प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने इको क्लब एवं एन.एस.एस विंग की इंचार्ज डॉ.सोनिया शर्मा और उनके सभी स्वयं सेवकों को हार्दिक बधाई दी। उन्हेंने यह भी कहा कि इको क्लब तथा एन.एस.एस के प्रयासों से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के प्रति जागरुकता बढ़ी है। उन्होंने टीम को भविष्य में और भी उत्कृष्टता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अंत में डॉ.सोनिया शर्मा ने कॉलेज प्रबंधन समिति तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय-समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।