स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में करवाया गया शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में बायोलॉजी विभाग द्वारा शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दी। आयोजक विभाग द्वारा उनका भव्य स्वागत हुआ। प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने सभी को शिक्षक दिवस के इस विशेष अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर समर्पित यह शिक्षक दिवस हमें उनके सिद्धांतों के अनुकरण करने की भी प्रेरणा देता है। शिक्षक समाज का वह मूल स्तंभ है, जिस पर उस समाज का भविष्य निर्भर करता है। शास्त्रों में शिक्षक को प्रेरक, सूचक, सत्य दर्शाने वाला, मार्ग दर्शक, शिक्षक और अवबोधक यह छ: महत्वपूर्ण गुण बतलाए हैं। इन गुणों से युक्त शिक्षक उन्नत समाज का सृजन करता है। इसके बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए कुछ अविस्मरणीय कॉलेज में बिताए पलों की पीपीटी प्रदर्शनी भी दिखाई गई। अंत में बायोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ.गुरप्रीत कौर ने कॉलेज प्रबंधन समिति व कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.समीर शर्मा का विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर समूह छात्रों के साथ प्रो.मीनू, प्रो.ईशा और परमजीत विशेष रूप से सम्मिलित थे।