स्वर्गीय विशंभर नाथ मक्कड़ की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया याद
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल में स्वर्गीय विशंभर नाथ मक्कड़ की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा कैंप लगाया गया। लगाएं गऐ कैंप में रोगियों की मुफ्त जांच के साथ-साथ मुफ्त दवाईयां भी वितरित की गई। इस समय पर लगाएंगे स्वास्थ्य सुविधा कैंप में लगभग 545 से ज्यादा रोगियों का नि:शुल्क ईलाज किया गया। इस मौके पर सुबह 9 बजे एसपीएन कॉलेज आफ नर्सिंग के प्रांगण में एक हवन के साथ-साथ कैंप का भी उद्घाटन किया गया। जिसके बाद बी.एन मक्कड़ को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समय पर बी.एन मक्कड़ के पुत्र तथा एसपीएन चैरिटेबल संस्था के पैर्टनर राजन मक्कार, अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व विधायक जांगीलाल महाजन, उपाध्यक्ष महंत रमेश दास शास्त्री, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, अजीत नारंग, संजीव आनंद, विजय गुप्ता, सुरजीत सिंह भट्टियां जट्टा, जत्थेदार रविंद्र सिंह चक्क, श्रीमती चंचला नारंग, श्रीमती अनीता जैन के अलावा एसपीएन महाविद्यालय, एसपीएन कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज एसपीएन स्कूल के प्रिंसिपल तथा स्टाफ भी उपस्थित था।