स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केएमएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया देश के प्रति निष्ठा का संकल्प

दसूहा,(राज दार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को देश प्रति निष्ठा रखने के लिए शपथ दिलाई गई। 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए राष्टीय ध्वज फहराने के बाद चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने आजादी के अमृत काल के दौरान सभी विद्यार्थियों को अपने देश के प्रति, परम पिता परमात्मा के प्रति और अपने माता पिता के प्रति पूरी निष्ठा रखने का प्रण दिलाया। इस अवसर पर वंदे मातरम्, भारत माता की जय, और जय हिंद आदि जयघोष के नारे लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह आजादी हमे 100 वर्षों की गुलामी से निकालने के लिए लाखों शहीदों की देन है। इन शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। इस दौरान एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, मनजीत, जगरूप कौर, सोनम सलारिया, महक सैनी, गुरजीत कौर, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, अमनदीप कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।