स्वच्छ भारत अभियान के तहत केएमएस कॉलेज द्वारा लगाया गया एनएसएस का कैंप : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
कमाही देवी,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा कमाही देवी गौशाला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एन.एस.एस का कैंप लगाया गया। कैंप की जानकारी देते हुए कॉलेज के चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने बताया कि इस कैंप में कॉलेज के अलग-अलग विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंप के दौरान सबसे पहले सेवा करते हुए गौ वंश को गुड़ एवं आटे के पेड़े खिलाए गए। विद्यार्थियों ने सफाई के दौरान गोबर उठा कर गौशाला को साफ कर सेवा की। गौशाला कमाही देवी के मुख्य प्रबंधक रिटायर्ड एक्सन हरमिंदर कुमार तथा मुख्य सेवादार गणेश कुमार ने के.एम.एस कॉलेज द्वारा लगाए एन.एस.एस के कैंप की प्रशंसा करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों ने बड़ी मेहनत से सफाई कर गौशाला की सेवा की। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ओर से गोशाला को दान भी दिया गया। इस अवसर पर डॉ.दिलबाग सिंह हुंदल, ब्रह्म देव रल्हन, भाग सिंह, सुरिंदर नाथ, रिटायर्ड क्लर्क सुभाष शर्मा, अमनप्रीत कौर, गौरव कुमार, पलक भाटिया, बलजीत कौर, मनप्रीत कौर, शिखा कशब, हरजिंदर सिंह, पुनीत कुमार और हरमनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous articleराष्ट्रहित में नारी का योगदान विचार गोष्ठी का आयोजन
Next articleअलग-अलग घटनाओं में नहर में डूबे दो युवक