कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में कक्षा प्रथम के बच्चों के अभिभावकों के लिए च्ग्रेड 1 फीएस्टाज् का किया गया आयोजन
दसूहा,(शौर्य प्रताप सिंह राणा): कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में जहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हमेशा ध्यान दिया जाता है, वही पर ही समय-समय पर बच्चों के माता-पिता को स्कूल में आमंत्रित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कैब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने कक्षा प्रथम के बच्चों के माता-पिता के लिए च्ग्रेड 1 फीएस्टाज् का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य प्रधानाचार्य व प्राईमरी हैड के साथ एक अनौपचारिक सभा में माता-पिता से मिलना और उनका परिचय देना तथा विचारों को प्रकट करने का अवसर देना था। अभिभावकों ने स्कूल के महत्व, सीखने की प्रक्रिया तथा इसकी प्रभावशीलता को समझा साथ ही सभी पालकों ने कॉरिडॉर में की गई सजावट की बहुत ही सराहना की। इसका शुभारंभ दुर्गा वंदना से हुआ। जिसमें माता के नौ रूप दिखाए गए। इस सत्र के दौरान अभिभावकों को स्कूल में छात्रों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। बच्चों के द्वारा सोशल मीडिया को लेकर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने सोशल मीडिया का बच्चों पर पड़ रहे मानसिक प्रभाव से अवगत करवाया। बच्चों ने माइम के द्वारा जल का महत्व समझाया और सभी को संदेश दिया कि जल है तो कल है। इसके पश्चात् कुछ बच्चों ने दक्षिण भारत के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों को बहुत सराहा। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर हॉल तालियों से गूँज उठा। स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी गुप्ता ने समय प्रबंधन व प्रेरणा पर अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में समय का सद उपयोग का मूल्य जानना अति आवश्यक है। यदि हम समय प्रबंधन के अनुसार अपने सभी कार्य करेंगे तो जि़ंदगी में हमेशा ही आगे बढ़ते रहेंगे। स्कूल के प्राईमरी हैड डॉ.रेणु राणावत पाटीदार ने अच्छी आदतों का महत्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को अधिक से अधिक समय देना चाहिए। उन्हें अच्छी आदतों के बारे में बता कर उनका पालन करने के फायदों पर बात करनी चाहिए। हमें बच्चों की बातों को ध्यान से सुनकर फिर उन्हें प्यार से समझाना चाहिए। हमें घर में साकारात्मक वातावरण रखना चाहिए। अंत में अभिभावकों ने मैनेजमेंट, स्कूल तथा शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा धन्यवाद किया। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष केके वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेजिड़ेंट श्रीमती र्ईना वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल, डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने कहा कि स्कूल बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों की निकटता के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।