मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): जी.टी.यू के जिलाध्य प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, रजत महाजन व सतीश कुमार ने पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि सर्दी शुरू होते ही पडऩे वाले घने कोहरे के बढऩे से बच्चों का स्वास्थ्य बिगडऩे का खतरा हमेशा ही बना रहता है। इसी को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कोहरे में आना-जाना बहुत मुश्किल हो गया है और इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना घटे, सरकार को तुरंत स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपह 2 बजे तक कर देना चाहिए। इस समय पर उनके साथ बलविंदर टाक, परसराम व बृजमोहन आदि नेतागण भी उपस्थित थे।