प्लास्टिक को रीप्लेस करने हेतु कॉलेज छात्राओं द्वारा पुराने कपड़ों से बनाये बैग राज्यपाल को सौंपे
राज्यपाल ने छात्राओं की अनूठी पहल को सराहा
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद एवं बाबा औगढ़ श्री फतेहनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट जैजों के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा औगढ़ गल्र्स कॉलेज जैजों की छात्राओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए से नो टू प्लास्टिक अभियान चलाकर एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत छात्राओं ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक को रीप्लेस करने के लिए घरों में पड़ी पुरानी चादरों तथा कपड़ों से रंग बिरंगे व आकर्षक बैग बनाकर इन्हे चेयरमैन खन्ना के साथ जाकर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चाँद कटारिया को सौंपते हुए समाज को सार्थक सन्देश दिया है। चेयरमैन खन्ना ने कहा कि बेशक आज रोजमर्रा के जीवन में हमें प्लास्टिक से बनी चीजें इस्तेमाल करनी पड़ती हैं परन्तु जो प्लास्टिक की बानी चीजें हम सिर्फ एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं। वह चीजें वातावरण में जाकर इसे प्रदूषित करती हैं। प्लास्टिक के लिफाफे सर्वाधिक सिंगल यूज़ में इस्तेमाल होते हैं। यदि इन्हे कपडे के बैगों से रीप्लेस कर दिया जाये तो वातावरण को स्वच्छ बनाने में हर व्यक्ति योगदान दे सकता है। राज्यपाल गुलाब चाँद कटारिया ने बाबा औगढ़ कालेज की छात्राओं की इस अनूठी पहल की सराहना की। इस मौके खन्ना के साथ ट्रस्टी अश्वनी खन्ना, ज्योति भूषन सूद, प्रिंसिपल कर्मजीत कौरभी उपस्थित थीं।