अनूठी पहल…..

सेवानिवृत्ति पर त्रिपाठी दंपती ने शहीद परिवारों को सम्मानित कर लिया आशीर्वाद

सम्मान समारोह देख हर आंख हुई नम

पठानकोट,(बिट्टा काटल): अक्सर देखा गया है कि जब भी कोई सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत होता है तो उनके द्वारा महंगे होटलों में पार्टियों का आयोजन कर जश्न मनाया जाता है जहां तक कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मांसाहारी भोजन परोसने के साथ-साथ मदिरा का सेवन भी करवाया जाता है। मगर समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस दिन को सादे ढंग से मनाकर कुछ ऐसी मिसाल कायम कर जाते हैं कि लोग लंबे समय तक उस यादगार पल को याद रखते हैं। ऐसी ही एक अनूठी पहल करते हुए गांव चौंता निवासी इंजीनियर नरेश कुमार त्रिपाठी जो लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) से बतौर एस.डी.ओ तथा उनकी पत्नी परवेश कुमारी जो सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धोबड़ा से बतौर हिंदी अध्यापिका सेवानिवृत हुई इस त्रिपाठी दंपती ने अपनी रिटायरमेंट पर एक सादे समारोह का आयोजन कर जहां लोगों को शुद्ध देसी घी से बना शाकाहारी भोजन परोसा वहीं इन्होंने अपने सेवानिवृत्ति समारोह में आमंत्रित 10 शहीद परिवारों जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़े देश की बलिवेदी पर कुर्बान कर दिए को सम्मानित कर उनका आशिर्वाद लिया। जब एस.डी.ओ नरेश त्रिपाठी व उनकी पत्नी परवेश कुमारी ने शहीद परिवारों के चरण स्पर्श करते हुए उन पर पुष्प वर्षा कर उनका पुष्पित अभिनंदन किया तो शहीद परिवारों सहित कार्यक्रम में शामिल हर आंख नम हो उठी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष व शहीद लेफ्टिनेंट गुरदीप सलारिया शौर्य चक्र के पिता कर्नल सागर सिंह सलारिया, महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की, शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के पिता कैप्टन जोगिंदर सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब के चेयरमैन ठाकुर दविंदर सिंह दर्शी, पी.सी.टी ह्यूमैनिटी के संस्थापक जोगिंदर सिंह सलारिया, परिषद के प्रेस सचिव बिट्टा काटल, जिला परिषद के सदस्य तथा ब्लॉक समिति काहनूवान के पूर्व चेयरमैन ठाकुर बलराज सिंह बागड़ियां, अजय भारद्वाज, एस.डी.ओ मंजीत सिंह, सीनियर सिटीजन वेलफेयर क्लब के प्रधान नरेश महाजन, महासचिव नागेश कुमार ने कहा कि एस.डी.ओ नरेश त्रिपाठी तथा उनकी पत्नी परवेश कुमारी ने जहां अपने-अपने विभाग में ईमानदारी से सेवा की वहीं त्रिपाठी परिवार समाज सेवा में भी सराहनीय भूमिका निभा रहा है। इन्होंने कहा आज इस त्रिपाठी दंपती ने अपनी सेवानिवृत्ति पर शहीद परिवारों को सम्मानित कर एक मिसाल कायम की है जो कि समाज के अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। एस.डी.ओ नरेश त्रिपाठी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी रिटायरमेंट पर इन बलिदानी परिवारों का आशीर्वाद लेकर वो खुद को गौरवाविंत महसूस कर रहे हैं। इससे पहले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धोबड़ा में भी प्रिंसिपल मंजू देवी की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत हो रही हिंदी मिस्ट्रेस परवेश कुमारी को सम्मानित कर उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। प्रिंसिपल मंजू देवी ने कहा कि अध्यापिका परवेश कुमारी द्वारा इस स्कूल को दी सेवाओं को हम लंबे समय तक याद रखेंगे। इस अवसर पर शहीद नायक अजय सलारिया के पिता कैप्टन रछपाल सिंह, पुलवामा हमले के शहीद कांस्टेबल मनिंदर सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद सिपाही मोहन सिंह चिब सेना मेडल के भाई ठाकुर जीवन सिंह चिब, शहीद सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंस राज, शहीद कांस्टेबल मनदीप कुमार के पिता नानक चंद, शहीद सिपाही जतिंदर कुमार के पिता राजेश कुमार, डा.महेश त्रिपाठी, डा.अंकुर त्रिपाठी, डा.दर्शन त्रिपाठी, डा.रक्षक त्रिपाठी, डा.अनन्या, डा.प्रेम पाल, डा.अर्जुन त्रिपाठी, अश्वनी डोगरा, श्वेता डोगरा, ब्राह्मण सभा यूथ विंग पंजाब के प्रधान नरेंद्र शर्मा, ब्राह्मण सभा दीनानगर के प्रधान विजय शर्मा, जिला भाषा अधिकारी सुरेश मेहता, मनमोहन डोगरा, अरुणा बाला, गीता देवी, बंदना देवी, मास्टर ललित कुमार, रमन कुमार, लेक्चरर संदीप भल्ला, मैडम वीना देवी, नवप्रीत, लेक्चरर गुरदीप कौर, मंजीत कौर, मैडम अंजू, अजय कुमार, गणेश कुमार, रमेश चंद्र, मनमोहन कालिया, एसडीओ आर.एस जोहल, बलबीर बोपाराए, सरपंच दिग्विजय सिंह, पूर्व सरपंच यशपाल सिंह सलारिया, नंबरदार तरसेम लाल पप्पू, बी.डी मेहता आदि उपस्थित थे।