केएमएस कॉलेज में एक सेमिनार के दौरान किया गया वर्ष 2024 का कैलेंडर रिलीज : डॉ.शबनम कौर
दसूहा(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी, गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी को एवं गुरु गोबिंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत को समर्पित के.एम.एस कॉलेज द्वारा वर्ष 2024 का कैलेंडर रिलीज किया गया। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने विद्यार्थियों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा बताए हुए कीरत करने, नाम जपने और बांट कर छकने के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने विद्यार्थियों को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके पूरे परिवार की शहादत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख कौम पर अपने पूरे परिवार को वार दिया। चार साहिबजादे साहिबजादा अजीत सिंह, साहिजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने छोटी सी उम्र में ही मुगलों का बड़ी बहादुरी से सामना किया और सिख धर्म की खातिर छोटी सी उम्र में ही शहीदी प्राप्त की, हमको उनकी बहादुरी एवं शहीदी को हमेशा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर औरों के अलावा डॉयरेक्टर डॉ. मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ. राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, कमलप्रीत कौर, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, जगरूप कौर, पलविंदर कौर, प्रियंका, रीमा सिंह, लवदीप सिंह, गरीश कुमार और विद्यार्थी उपस्थित थे।