कहा, CM को कुंभकरणी नींद से जागने को कहा
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि लुधियाना के अंदर आज जिस प्रकार से शिव सेना के नेता और अमर शहीद सुखदेव के वंशज गोरा थापर के उपर जानलेवा हमला हुआ, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है, पर बदकिस्मती की बात ये है कि हमारे मुख्यमंत्री साहब जिन्होंने गृह मंत्री का चार्ज भी अपने पास रखा हुआ है वह कानून व्यवस्था का राज कायम करने में पूरी तरह से फेल साबित हुए है। उनका ध्यान झूठे विज्ञापन, बयानबाजी और चुनाव में लगा है। उन्होंने कहा कि अभी भी पूरी सरकार जालंधर के लोगों के डराने धमकाने में लगी हुई है ताकि जालंधर का उपचुनाव जीता जा सके।
कुछ महीने पहले नंगल विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर की बेरहमी से हत्या हुई थी और आज गोरा थापर पर जानलेवा हमला। इसलिए मुख्यमंत्री साहब को निवेदन है कि वह कुंभकरणी नींद से जागे। उन्होंने कहा कि पंजाब जल रहा है और पंजाब के हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे है। वह ताकतें जो पंजाब की शांति को भंग करना चाहती है उनके हौंसले बुलंद है क्योंकि मान सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही।डॉ.सुभाष शर्मा ने सीएम मान से आग्रह किया की कि वह अपना फर्ज और जिम्मेदारी समझें और पंजाब में कानून का राज कायम करें।