होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): मेयर नगर निगम होशियारपुर सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर के अंतर्गत आते अलग-अलग इलाकों में समय-समय पर सीवरेज बंद होने व ओवरफ्लो होने संबंधी काफी शिकायतें नगर निगम को प्राप्त हो रही है, जिसे समय-समय पर ठीक भी किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की जन हित में जिम्मेदारी बनती है कि वे बंद हुए सीवरेज को तुरंत खुलवा कर पानी का निरंतर बहाव बहाल करे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कीर्ति नगर का सीवरेज बंद हो गया था और कई दिनों तक काफी मशक्कत करने के बाद नगर निगम की टीमों की ओर से जो भी मशीनरी दफ्तर के पास उपलब्ध थी, उससे सीवरेज खोलने की बड़ी कोशिश की गई। अंत में सुपर सक्शन मशीन नगर निगम जालंधर से मंगवा कर यह सीवर खोला गया।मेयर ने कहा कि बहुत ही अफसोस की बात है कि सीवरेज से काफी मात्रा में रजाइयां, गद्दे, तकिया व प्लास्टिक के लिफाफे आदि निकले है जो कि बड़ा ही गंभीर मामला है। उन्होंने शहर वासियों व मोहल्ला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सीवरेज ब्लाकेज की समस्या से निजात पाने के लिए सीवरेज में किसी भी किस्म के कपड़े या ठोस वस्तुएं न फेंकी जाए व प्लास्टिक के लिफाफों को सीवरेज में फेंकना पूर्ण तौर पर बंद कर दिया जाए।

Previous articleलायन गुरदीप कंग के नेतृत्व में आयोजित हुआ 76वां मासिक राशन वितरण कार्यक्रम
Next articleमातृ मृत्यु की समीक्षा के लिए मैट्रनल डैथ समीक्षा कमेटी की मीटिंग