सीनियर सिटीजनस वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक
कहा, लगाया जाएगा एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजनस दिवस पर आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप
दसूहा,(राजदार टाइम्स): सीनियर सिटीजनस वेलफेयर एसोसिएशन रजि.की एक बैठक कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा की अध्यक्षता में एसोसिएशन के दफ्तर के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में हुई। बैठक संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव चौधरी कुमार सैनी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजनस दिवस आयुर्वेदिक मेडिकल कैंप लगा कर मनाया जाएगा। सीनियर सिटीजनस द्वारा के.एम.एस कॉलेज में बने इंनडोर गेम्स विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि के.एम.एस कॉलेज में बने इंनडोर गेम्स विंग में शतरंज, टेबल टेनिस, डार्ट गेम, कैरम बोर्ड आदि खेल मौजूद हैं। बैठक में सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा ने के.एम.एस कॉलेज के इंनडोर गेम्स विंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंनडोर गेम्स विंग हर एक व्यक्ति और विद्यार्थी के मानसिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी व लाभदायक है। उन्होंने कहा कि इस तनाव भरी जीवन शैली में थोड़ा समय इन खेलों को देकर हम मानसिक तनाव व रोगों से दूर रह सकते हैं। इस अवसर पर रिटायर्ड प्रिंसीपल सतीश कालिया, डॉ.दिलबाग सिंह हुंदल, डॉ.तरसेम डोगरा, डॉ.अमरीक सिंह बसरा, मास्टर रमेश शर्मा, मास्टर राजिंदर सिंह टिल्लूवाल, प्रेम कुमार शर्मा, कमांडेंट बख्शीश सिंह, भाग सिंह, अनिल कुमार, विनोद हंस, शाम नाथ मेहता, शाम मुरारी शर्मा, सुरिंदर नाथ, रविंद्र लाल, ब्रह्म देव रल्हन, मास्टर गणेश दत्त, इंद्रजीत, जगमोहन शर्मा, बलवीर सिंह, विनोद कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleਸੀਨੀਅਰ ਸਿਟੀਜ਼ਨਜ਼ ਨੂੰ ਕੇਐਮਐਸ ਕਾਲਜ ਦੇ ਇੰਨਡੋਰ ਗੇਮਜ਼ ਵਿੰਗ ਦੀਆਂ ਸੁਵਿਧਾਵਾਂ ਦਾ ਲਾਭ ਲੈਣ ਲਈ ਸੱਦਾ ਦਿੱਤਾ : ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਸ਼ਬਨਮ ਕੌਰ
Next articleਫੂਡ ਕਰਾਫਟ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵੱਲੋਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਕੀਤੀ ਕਾਉਂਸਲਿੰਗ