सुदामा मेहता अस्पताल में ईएनटी सेवा शुरू
कमाही देवी,(एसपी शर्मा): गांव बह चूहड़ में द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित सुदामा मेहता अस्पताल में आज से ईएनटी विंग की शुरुआत की गई है। आज वैदिक मंत्रों और पूजा के उपरांत हंस फाउंडेशन गुरुग्राम के सीईओ संदीप कपूर ने इस विंग की विधिवत शुरुआत की। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमाही देवी, डीएवी स्कूल कमाही देवी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संदीप कपूर ने कहा कि द हंस फाउंडेशन की पंजाब में दर्जनों एंबुलेंस पूरे स्टाफ के साथ गांवों में जाकर रोगियों को देखते हैं और निशुल्क दवाइयां वितरण करते हैं। उन्होंने कहा कि ईएनटी विभाग शुरू होने से अब इस इलाके के लोगों को बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर सीनियर डायरेक्टर विजय जमवाल, सीनियर मैनेजर सीमा सिंह, कार्यक्रम मैनेजर शिशुपाल मेहता, हरीश कुकरेती, कैप्टन रामपाल तथा अन्य उपस्थित थे।