होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार शगोत्रा की कुशल अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय में जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों व वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग पंजाब एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में एक मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले में चल रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर सितंबर माह के लक्ष्य एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गयी। बैठक का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ.पवन कुमार ने सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि मातृ मृत्यु को रोकने के लिए प्रत्येक गर्भवती महिला का यथाशीघ्र पंजीकरण कराना जरूरी है। जिन विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन कम है, उनके मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’’ अभियान को एक मेगा अभियान के रूप में मनाते हुए स्कूलों में बच्चों को मच्छर का लार्वा अवश्य दिखाया जाए। लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में और अधिक प्रभावी ढंग से जागरूक किया जाए। इसके अलावा आम आदमी क्लिनिक, आयुष्मान भारत के तहत प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य बीमा सेवाएं, नशामुक्ति से संबंधित गतिविधियां, तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत गतिविधियां, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की भी समीक्षा की गई।