स्वास्थ्य विभाग लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: डॉ.डमाणा
दसूहा/होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): स्वास्थ्य विभाग, पंजाब के दिशानिर्देशों के अनुसार जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा द्वारा एसडीएच दसूहा का दौरा किया गया। डॉ.डमाणा ने सबसे पहले सिविल अस्पताल दसूहा के स्टाफ की हाजिरी जांची। एसएमओ डॉ.जसविंदर सिंह समेत सभी स्टाफ अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। बाद में डॉ.डमाणा ने डॉ.जसविंदर सिंह के सहयोग से इस गर्मी के मौसम में ओपीडी क्षेत्र में पीने के पानी और पंखों की सुविधा की समीक्षा की और लोगों से बात की और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने औषधि भंडार एवं फार्मेसी का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की जांच की तथा फार्मेसी की कतार में लगे मरीजों से बातचीत कर उपलब्ध दवाओं की समीक्षा की। बढ़ते तापमान के कारण लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा ने इन मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये हीट स्ट्रोक वार्ड का भी निरीक्षण किया। जिसके लिए अलग से डॉक्टर एवं स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है तथा ओआरएस कॉर्नर भी स्थापित किया गया है। डॉ.डमाणा ने इन व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। डॉ.डमाणा ने एसएमओ से दसूहा एसडीएच में मरीजों की अधिक संख्या के कारण अधिक फार्मेसी अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों की आवश्यकता के बारे में भी पूछा और कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उनके साथ श्री भूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।