कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने सहायक कर्मचारियों के लिए आयोजित की पोकसो पर आधारित कार्यशाला
दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल ने वासल एजूकेशन के नेतृत्व में गत दिनों अपने सहायक कर्मचारियों के लिए पोकसो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम पर एक संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की। इस सत्र का उद्देश्य ड्राईवर, कंड़क्टर, महिला परिचारिका, माली, हाऊस-कीपिंग स्टाफ इत्यादि सहित सहायक कर्मचारियों के बीच बाल संरक्षण कानूनों, कार्यस्थल आचरण व एक सुरक्षित तथा सम्मानजनक वातावरण को बढ़ावा देने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था। इस सत्र में सहायक कर्मचारियों को अनुचित व्यवहार को पहचानने, रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल को समझने, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व कर्मचारियों की भलाई में उनकी भूमिकाओं पर मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला का संचालन सेफ्टी ट्रूप की संस्थापक और पोकसो व पोश में प्रमाणित प्रशिक्षक सुश्री मान्या मेहता और सेफ्टी ट्रूप में क्लिनिकल साईकोलॉजी में स्नातकोत्तर एवं उत्पाद प्रमुख सुश्री विधि मनचंदा ने किया। दोनों को बाल मनोविज्ञान और सुरक्षा के साथ-साथ बच्चों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ काम करने का अनुभव है।

स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी गुप्ता ने स्टाफ की उत्साह वर्धक भागीदारी की सराहना की और बाल अधिकारों और लिंग-संवेदनशील प्रथाओं को बनाए रखने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। वासल एजूकेशन के अध्यक्ष के.के वासल ने इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर वासल एजूकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, प्रेजीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने संस्थान के हर स्तर पर जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सहायक कर्मचारी स्कूल के दिन-प्रतिदिन के कामकाज की रीढ़ हैं। उन्हें पोकसो के ज्ञान से सशक्त बनाना न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि नैतिक दायित्व भी है। एक सुरक्षित वातावरण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव है, और स्कूल टीम का हर सदस्य उस नींव को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल सभी के लिए एक सुरक्षित, समावेशी और सूचित शिक्षण वातावरण बनाने में अग्रणी है।