होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): 9 व 10 अक्टूबर को नगर निगम होशियारपुर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘सस्टेनेबिलिटी लीडर्स प्रोग्राम’ का आयोजन किया। कमिश्नर नगर निगम डॉ.अमनदीप कौर के दिशा-निर्देश में नगर निगम की सैनिटेशन टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ठोस कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और उन्हें गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के तहत नगर निगम के कम्यूनिटी फैसीलेटरों ज्योति कालिया, जसविंदर कौर और मीना कुमारी ने विभिन्न स्कूलों में जाकर ठोस कचरा प्रबंधन पर सेमिनार आयोजित किए। इन सेमिनारों में विद्यार्थियों को सही कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई और फायर ब्रिगेड स्थित एम.आर.एफ केंद्र का दौरा कराया गया। यहां बच्चों को गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया और कचरे के अन्य प्रबंधन तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके साथ ही, विद्यार्थियों को अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ और स्वच्छ रखने के महत्व से अवगत कराया गया। नगर निगम कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करें और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करें, ताकि शहर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, स्कूल के बच्चों से भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से रोकने का आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।