फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): सर्व नौजवान सभा (रजि.) एवं शहीद भगत सिंह यादगारी सोसायटी (रजि.) की ओर से शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि भेंट करने के उद्देश्य से एक समागम का आयोजन सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह की अगवाई में स्थानीय स्कीम नंबर 3, होशियारपुर रोड में सभा द्वारा संचाालित वोकेशनल सेंटर में किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य वक्ता एडवोकेट एस.एल. विर्दी एवं साहित्यकार गुरमीत पलाही शामिल हुए। जबकि विशेष अतिथियों के रूप में मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम, जतिन्द्र सिंह कुंदी जिला प्रधान ट्रेड विंग, संतोष कुमार गोगी जिला प्रधान एस.सी विंग, पूर्व पार्षद हुसन लाल, रिटा. हैड मास्टर नरेश कोहली ने उपस्थिति दर्ज करवाई। एस.एल विर्दी ने शहीद भगत सिंह एवं उनके साथियों सुखदेव एवं राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इन शहीदों का सपना आम आदमी को बेहतर और आरामदायक जिंदगी जीते देखना था, लेकिन आजादी के बाद शहीदों का सपना पूरा नहीं हो सका और देश के धन कुबेरों ने इस सपने को चकनाचूर कर दिया। संतोष कुमार गोगी ने कहा कि आम आदमी की लूट का कारण वे लोग हैं जो लोगों के संसाधनों को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। विश्व जंगलात दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें रिटा.हैड मास्टर नरेश कोहली बलदेव राज कोमल, तविंद्र राम चेयरमैन मार्केट कमेटी ने अपने बहुमुल्य विचार रखे। प्रिंसिपल गुरमीत पलाही ने कहा कि जहां शहीद भगत सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग की वहीं उन्होंने पंजाब में पानी की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि फसल चक्र में पंजाब में उन फसलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिये जो कम पानी में पैदा होती हैं। पर्यावरण से संबंधित पुस्तक नवां नरोआ पंजाब का विमोचन भी किया गया। साथ पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधे भी बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान कवि दरबार का आयोजन भी किया गया। जिसमें कवि बलदेव कोमल, हरचरण भारती, रविन्द्र सिंह राय ने अपनी प्रभावशाली कविताएं पेश की। इस अवसर पर विजय बंगा, सुभाष क्वात्रा, साहिबजीत साबी, मनदीप बस्सी, जशन मेहरा, गुरशरण बस्सी, राकेश कोछड़, जगजीत सेठ, राज कुमार राजा, मैडम पूजा सैनी, मैडम तनु, मैडम रमनदीप कौर, मैडम सपना शारदा, नेहा, काजल, कुलदीप, मनीषा, पूजा, अंजलि, काजल कुमारी, रूपम, अंजलि हीर, मुस्कान, मुस्कान कौर, अलीशा, सुनीता, हरप्रीत, नीलम, रेखा, प्रिया, रमनदीप, गगनदीप, मनप्रीत, खुशी, कोमल, ईशा, आरती, सलोनी, कौशल्या, रजनीश, नेहा, गुरप्रीत, हरप्रीत, सुखविंदर, रोजी रॉय आदि उपस्थित थे।