सर्वहितकारी तलवाड़ा में प्रांतीय संस्कृति महोत्सव व कंप्यूटर मेले में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
प्रश्न मंच में किशोर वर्ग की टीम रही प्रथम
मूर्ति कला में बाल वर्ग में मानसा प्रथम
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब की तरफ से करवाए जा रहे प्रांतीय संस्कृति महोत्सव व कंप्यूटर मेले के आज दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएँ करवाई गई। करवाए गए कार्यक्रम में सरंक्षक कंचन सिंह तथा संकुल प्रमुख अंजू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताओं में मूर्तिकला, प्रश्नमंच, पत्र वाचन, लोक नृत्य, कंप्यूटर मॉडल प्रदर्शनी आदि प्रमुख रहे। विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा देख कर उनकी प्रसंशा करते हुए कहा कि आज भी भारतीय संस्कृति हजारों वर्षों के बाद भी अपने मूल स्वरूप में जीवित है। यही हमारे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि प्राचीनता, निरंतरता, विविधता एवं अनेकता, सार्वभौमिकता, अध्यात्म एवं भौतिकता में समन्वय आदि हमारी भारतीय संस्कृति की विश्वपटल पर एक अलग पहचान है। आज के परिणामो में तरुण वर्ग प्रश्न मंच में तलवाड़ा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। लोक नृत्य में मानसा स्कूल प्रथम, जबकि तलवाड़ा का दूसरा स्थान रहा। कंप्यूटर मॉडल में ‘एप्लीकेशन ऑफ रोबोटिक’ तथा आई.ओ.टी में तलवाड़ा ने पहला, जबकि मानसा दूसरे स्थान पर रहा। मूर्ति कला में बाल वर्ग में मानसा प्रथम, चंडीगढ़-40 दूसरे स्थान पर रहा। अध्यापक पत्र वाचन प्रतियोगिता में तलवाड़ा की रेनू बाला ने पहला स्थान प्राप्त किया। बीबीएमबी तलवाड़ा रैड क्रॉस चेयरपर्सन सविता सिदाना ने कार्यक्रमों में अध्यक्षता करते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों की सरहाना की। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में रहने वाले सभी निर्णायकों को सम्मानित किया गया।
निर्णायकों में आशीष, विष्णु, रवि कुमार, सुमन सूदन, डॉ.साक्षी, राजिंदर मेहता, गगनराणा, कमलदीप कौर, इंदु बाला, प्रो.मोनिका जैन, कुलवीर कौर, आंकाक्षा, सनेह प्रभा, अनीता, पुनीत, प्रो.अंजू त्रेहन, अनुराधा आदि द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाई गई। विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। गौरतलव है कि पिछले दिनों से तलवाड़ा में प्रांतीय संस्कृति महोत्सव व कंप्यूटर मेले का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमे 12 जिलों से 350 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को दिखा रहे है। उनके प्रबंधन की दृष्टि से 70 प्रबंधको ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजिका कचन सिंह, सह-संयोजिका दीपक राणा, संकुल प्रमुख अंजू शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।