राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 क्रियान्वयन कार्यशाला
हमारे गांव हैं भारतीय संस्कृति व विरासत का दर्पण : देशराज शर्मा
कार्यशाला में 75 गांवों से 126 प्रतिनिधि हुए शामिल
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स एसपी शर्मा): शिक्षा में बदलाव से ही भारत को एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाया जा सकता है। उक्त विचार एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर में निदेशक देशराज शर्मा ने व्यक्त किए। नई राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 क्रियान्वयन पर आयोजित सामुदायक भागीदारी में 75 गांवों से आए लगभग 126 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा प्रधान आबादी वाला भारत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होने से विश्व में एक अलग पहचान बनाएगा तथा ज्ञान के क्षेत्र में मार्गदर्शन करने वाला देश होगा। उन्होंने कहा कि गांव भारतीय संस्कृति व विरासत का दर्पण है। भारत की सदियों पुरानी परंपरा, सादगी, खान- पान, रहन-सहन, दया, सहिष्णुता, मानवता, क्षमा, प्रेम, धर्म, आत्मीयता और सदगुण गाँव में आज भी जीवित हैं। उन्होंने कहा कि अपने गाँव को समृद्ध बनाने के लिए हमें अपने से ही पहल करनी होगी छोटे-छोटे कार्यो से हम अपने गाँव को स्वच्छ, खुशहाल, आत्मनिर्भर, नशामुक्त बना सकते हैं। इस अवसर पर विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने अनुभव भी प्रस्तुत किए रामनंगल से सुभाष चंद्र ने नशा मुक्ति के लिए अभिभावकों को जागरूक होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के जीवन में अभिभावक सबसे अहम भूमिका निभाते है। नमोली से पूर्व सरपंच रमन कुमार ने बताया कि कैसे अपने एक छोटे से प्रयास से नशे से अपने गाँव को मुक्त करवाया। गांव सरियाना से आशा कुमारी ने कूड़ा प्रबन्धन से खाद तैयार करने के टिप्स दिए। समाज सेवी विक्की ने नई-नई एक्टिविटीज़ में बच्चों को इंगेज रखने के ट्रिक बताए तथा प्रकृति से जुड़ कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की बात कही। गांव कराडी से तृप्ता ने बच्चों में बढ़ रहे मोबाईल के प्रयोग को कैसे रोका जा सकता है, उसके बारे में विचार रखे। गाँव मोटियां से मलकीयत सिंह सेवा निवृत कृषि विभाग ने जल प्रबन्धन के बारे में छोटे-छोटे प्रयोग करने के लिए कहा। गांव वनकरणपुर से विनोद कुमार तथा करटोली से कैप्टन देवराज ने घर में सब्जियों को तैयार करने के लिए सभी से आग्रह किया। सांडपुर निवासी वीना कुमारी ने गाँव को स्वच्छ रखने के लिए कूड़े से खाद बनाकर प्रयोग करने के लिए अपने सुझाव दिए, तो अलेरा से विजय कुमार ने फास्टफूड से होने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता जताते हुए घर से बने खाने को खाने के लिए अपील की। कार्यक्रम में अध्यापिका मोनिका द्वारा ‘चलो गाँव की ओर हमें देश बचाना है’ प्रस्तुत किया गया। इस समय पर अध्यापक प्रतिनिधि, पूर्व छात्र प्रतिनिधि, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश चोपड़ा, एमसी कलावती, कैप्टन ओंकार सिंह, ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष दलजीत सिंह, प्रिंसिपल पवन गिल, प्रो.अजय सहगल, एडवोकेट सतीश डडवाल, डॉ.आई के शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleकैंब्रिज ओवरसीज़ स्कूल में मनाया गया बैसाखी का पावन उत्सव
Next articleभागवत महापुराण को कहा गया है वेदों का सार : साध्वी सुश्री गौरी भारती