अल्पसंख्यकों के लिए नरक बना पाकिस्तान, भारत आखरी उम्मीद : खन्ना
होशियारपुर, (राकेश राणा): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान वहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिए नरक बन चुका है। अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के समाचार सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि दुनिया से अलग थलग हो चुके पाकिस्तान के पास अब अल्पसंख्यकों को प्रताडि़त करने के सिवा कोई काम नहीं बचा है। खन्ना ने कहा कि ऐसे में पाक अल्पसंख्यकों के लिए भारत ही आखरी उम्मीद है। उक्त विचार खन्ना ने पाकिस्तान में एक अन्य हिंदु लडक़ी के किडनैप, धर्मांतरण और जबरी निकाह के मामले का संज्ञान लेकर केन्द्रीय विदेश मंत्रालय को इस संबंधी पत्र लिखते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पाक में रह रहे अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरुध खन्ना द्वारा निरंतर आवाज उठाई जा रही है। समाचारों द्वारा प्रकाश में आ रहे मामलों को श्री खन्ना द्वारा निरंतर केन्द्र सरकार के ध्यान में लाया जा रहा है। उक्त मामला जिसमें पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गांव मीरपुरखास में रीटा मेघवार नाम की हिंदु लडक़ी के किडनैप, धर्मांतरण और जबरी निकाह करवाया गया। पाकिस्तान की पुलिस के बाद वहां की ज्यूडिशियरी में भी रीटा को इंसाफ नहीं मिला उल्टा लडक़ी की मांग के खिलाफ कोर्ट ने उसको उसके परिवार से जुदा कर दिया। श्री खन्ना ने इस मामले को केन्द्रीय विदेश मंत्री डा.सुभ्रमण्यम जयशंकर के समक्ष उठाते हुए पीडि़त लडक़ी को इंसाफ दिलवाने, दोषियों पर कारवाई करवाने तथा भविष्य में पाक निवासी अल्पसंख्यकों की जान माल की रक्षा हेतु सख्त कदम उठाने की मांग की है।