विधायक घुम्मन व एसडीएम ने जन शिकायत निवारण शिविर के दौरान सुनी लोगों की शिकायतें
गांव अमरोह में किया गया 15 गांवों के लोगों की शिकायतों का समाधान
शिविर दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी थे उपस्थित
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को उनके घरों के नजदीक विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किए गए ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान का शुभारंभ आज ब्लॉक के गांव अमरोह में किया गया। विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन व एसडीएम अशोक कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर 15 गांवों के लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार बीडीपीओ सुखप्रीत सिंह बोदल, नायब तहसीलदार ऊंकार सिंह, एक्सियन अनुज शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेश पर राज्य के अलग-अलग गांवों में ऐसे शिकायत निवारण कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां आस-पास के गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी जाती हैं और उनका निपटारा किया जाता है।उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला के तहत आज गांव अमरोह में आयोजित इस शिविर में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा आसपास के 15 गांवों के लोगों की शिकायतें सुनी गईं। ऐसे शिकायत निवारण शिविरों के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित ग्रामीणों की शिकायतें सुनी गईं और विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर उचित कार्रवाई की। घुम्मन ने कहा कि आज के शिकायत निवारण शिविर में अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया और जो शिकायतें मौके पर नहीं निपटाई गईं, उनका निपटारा संबंधित विभाग द्वारा जल्द ही कर दिया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित लगभग 460 आवेदन आये, जिनमें से 246 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित होते रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर के नजदीक ही हो सके। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी एवं स्टॉल भी लगाये गये। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ओंकार सिंह, एस एचओ तलवाड़ा हरगुरदेव सिंह, एसएमओ भोल अनुपिंदर कौर, एसएमओ हाजीपुर दविंदर पुरी, गुरबचन डडवाल, वकील बटवाड़ा, डॉ.शिव दत्त, पुष्पिंदर योगी, संभू दत्त ब्लॉक अध्यक्ष, रविंदर मेहता, हरदीप राणा और अन्य हस्तियां मौजूद थीं।