दसूहा,(राजदार टाइम्स): सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार के निर्देशानुसार एवं एस.एम.ओ सिविल अस्पताल दसूहा डॉ.मनमोहन सिंह सिविल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में डेंगू जागरूकता कैंप लगाए गए। एस.एम.ओ डॉ.मनमोहन सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई-डे मनाया जाता है। जिस दौरान घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों, सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों, कॉलेजों आदि में अपने कार्यालयों से घर जाने से पहले कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमले आदि साफ करने चाहिए ताकि डेंगू का लारवा ना बन सके। इस अभियान दौरान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल दसूहा, जीटीबी स्कूल, जीटीबी कॉलेज, सरकारी प्राईमरी स्कूल केहरवाली आदि में जाकर डेंगू के प्रति जागरूकता पैदा की गई तथा इसके लक्षणों संबंधी बताया गया। उन्होंने बताया कि अगर डेंगू के लक्षण दिखाई दे तो नज़दीकी सरकारी संस्थान से संपर्क करना चाहिए। सरकारी संस्थानों में डेंगू का ईलाज मुफ़्त है। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी गुरनाम सिंह, प्रिंसिपल गुरदयाल सिंह, ब्रीडिंग चेकर दविंदर सिंह, ब्रीडिंग लवप्रीत सिंह, ब्रीडिंग कमल कुमार, ब्रीडिंग नेहा उपस्थित थे।