सरपंच जोगिन्द्र सिंह ने छात्रों को बंटी कापी पैन व स्कूल की तरक्की के लिए दिया यथासंभव सहियोग
भंगाला,(राजदार टाइम्स):
सरकारी मिड़ल स्कूल पुराना भंगाला में देश का 76वां गणतंत्र दिवस बहुत ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया स्कूल में करवाए गए एक कार्यक्रम में गांव के सरपंच जोगिन्द्र सिंह, गांव की पंचायत, पूर्व पंच हरदेव सिंह, एसएमसी कमेटी के सदस्य, स्कूल का सभी स्टाफ, छात्र तथा गांव निवासियों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के छात्रों द्वारा तैयार की गई विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया।

गांव के सरपंच जोगिन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में छात्रों का मार्गदर्शन करते बताया कि आज के दिन हमारे देश का सविधान लागू किया गया था। उन्होंने स्कूल स्टाफ को भरोसा दिया कि उनकी पंचायत स्कूल की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

याद रहे कि गत पांच वर्ष भी सरपंच जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में भी पंचायत ने स्कूल की तरक्की के लिए बहुत सा कार्य किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। कार्यक्रम के अंत में सरपंच जोगिन्द्र सिंह ने स्कूल के छात्रों को कापी पैन वितरित किए तथा स्कूल की तरक्की के लिए यथासंभव सहियोग दिया। स्कूल स्टाफ की तरफ से गांव की पंचायत को एक सम्मान चिन्ह दे कर सम्मनित किया गया। इस समय पर राहूल महाजन, शिवानी ठाकूर, अमिता, वेनू देवी तथा मैड़म अंजूँ बाला के अलावा लोग भी उपस्थित थे। स्कूल को विशेष रूप से तीन रंगों से सजाया गया।