गेहूं, चावल के साथ साथ उड़ा लें गए स्कूल में लगी एलइडी भी
सात क्विंटल चावल, तीन क्विंटल गेहूं तथा एक गैस सिलेंडर भी चुरा ले गए चोर
पठानकोट,(चौधरी):
सरकारी प्राइमरी स्कूल बकनौर में गत दिवस चोरों की ओर से स्कूल के ताले तोड़ कर स्कूल के अंदर पड़ा सामान चुरा लिया गया।

जानकारी देते हुए स्कूल मुखी सृष्टा देवी ने बताया कि स्कूल में छुट्टियां चल रही है तथा एक जनवरी को स्कूल खोले जाने के आदेश हुए थे जिस कारण मिड डे मील वर्करों की ओर से बीते कल स्कूल के बर्तनों की सफाई के लिए स्कूल को खोला गया था।

जैसे ही कर्मचारियों की ओर से स्कूल को खोला गया तो देखा कि स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे। उनकी ओर से तुरंत इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी गई।

जब उनकी ओर से स्कूल जाकर देखा गया तो सात क्विंटल चावल, तीन क्विंटल गेहूं, एक एलइडी तथा एक गैस सिलेंडर गायब थे। उनकी ओर से तुरंत ही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों की ओर से स्कूल का दौरा कर घटना का जायजा लिया गया।
जल्द ही कर लिया जाएगा आरोपितों को काबू : थाना प्रभारी
संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस की ओर से मामले की तफ्तीश शुरू की गई है। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।