ट्रस्ट द्वारा मैडम बराड़ सहित तेजी व सुखी हुई सम्मानित : ढोसीवाल
फरीदकोट,(विपन मित्तल): क्षेत्र की प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था एल.बी.सी.टी (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) की विशेष बैठक स्थानीय एक होटल में हुई। बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल ने विशेष तौर पर शिरकत की। ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष जगदीश राज भारती के नेतृत्व वाली बैठक में ट्रस्ट की चीफ पैटर्न हीरावती सीनियर सदस्य कृष्ण आर.ए, गोबिंद कुमार, अमरबीर सिंह राणा, नरिंदर काका व सुखविंदर कौर ई.टी.टी टीचर आदि शामिल थे। बैठक दौरान जिले के अंदर, शिक्षा विभाग, खेल एवं अन्य गतीविधीओं के साथ-साथ सरकारी प्राईमरी समार्ट स्कूल चहल की हैॅड टीचर मैडम परमिंदर कौर बराड़ को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। सरकारी प्राईमरी समार्ट स्कूल सिवींआं की एसोसिएट प्री-प्राईमरी टीचर मिस परमजीत कौर तेजी द्वारा खेड़ा वतन पंजाब दियां में 4 सौ मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह उक्त खेलों में लंबी छाल में पहला स्थान प्राप्त करने वाली सरकारी प्राईमरी समार्ट स्कूल कलेर की एसोसिएट प्री-प्राईमरी टीचर मिस सुखविंदर सुखी की भी हौंसला अफजाई की गई। उक्त तीनों अध्यापको का हार पहना कर हौंसला बढ़ाया गया। उनकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य व परिवारक खुशहाली की कामना की गई। इसके अलावा शानदार यादगारी सम्मान चिन्ह भी भेंट किए गए। चेयरमैन ढोसीवाल सहित सभी वक्ताओं ने उक्त अध्यापको द्वारा दिखाए शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए बधाई दी। मैडम बराड़ ने कहा कि वह अपनी सरकारी डयूटी पूरी नेक नीति और लगन से निभाते हैं। वह भविष्य में भी अपनी डयूटी के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी जारी रखेंगी।

Previous articleदयानंद आदर्श विद्यालय के छात्रों हुए गुरूद्वारा श्री केशगढ़ साहिब में नत्मस्तक
Next articleलगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बढ़ाई शहर में चौकसी