केएमएस एनएसएस यूनिट के 7 दिवसीय कैंप का करवाया समापन समारोह : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में एन.एस.एस यूनिट के 7 दिवसीय शिविर कैंप का समापन समारोह कॉलेज प्रबंधन कमेटी के डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी की अध्यक्षता में करवाया गया। करवाए गए इस समारोह में पंकज रत्ती लैक्चरार अंग्रेजी व महासचिव गगन जी का टिल्ला ने एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स को मतदान करने के अधिकारों और ‘मेरी वोट मेरा अधिकार’ के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि एक-एक वोट बहुत कीमती होती है। इस लिए हम सभी को सोच समझ कर अपने मतदान करने के अधिकार का सही उपयोग करना चाहिए। इंजीनियर विजय सिंह राजीव दीक्षित गौशाला दसूहा ने विद्यार्थियों को आज के दौर की नई-नई तकनीकों के द्वारा ऑर्गेनिक खेती करने के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बलजिंदर सिंह अध्यक्ष ब्लड डोनेशन सोसाईटी दसूहा ने विद्यार्थियों को जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने और रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके उपरांत डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने आए हुए मेहमानो का धन्यवाद किया और एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स को एन.एस.एस यूनिट के 7 दिवसीय शिविर कैंप के सर्टिफिकेट बांटते हुए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने चंदर प्रकाश एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर आई.के.जी पी.टी.यू जालंधर का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि चंदर प्रकाश जी की कोशिश के कारण ही सभी कॉलेजों को एन.एस.एस स्पेशल कैंप की ग्रांट को मंजूरी मिली है। के.एम.एस कॉलेज की मैनेजमेंट उनकी इस कोशिश की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद करती है। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह बिल्ला चेयरमैन ब्लड डोनेशन सोसाईटी दसूहा, परमिंदर सिंह सदस्य ब्लड डोनेशन सोसाईटी दसूहा, नोडल प्रोग्राम अफसर डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, गुरिंदरजीत कौर, प्रियंका देवी, महक सैनी, कमलप्रीत कौर, लवदीप सिंह, गौरव कुमार और एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स आदि उपस्थित थे।